सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से से शुरू हो गयी है। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में होंगी। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर परमजीत कौर ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रांची और खूंटी जोन से 10वीं में 17279 छात्र और 12वीं के तीनों संकाय से 14282 छात्र परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर रांची जोन से 31561 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं-
एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आई-कार्ड लाना अनिवार्य।
रेगुलर छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में आएंगे और प्राइवेट छात्र हल्के या उजले रंग के कपड़े पहनेंगे।
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 से 12:30 बजे तक चलेगी।
छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश हर हाल में आधे घंटे पहले करना होगा।
पहले दिन 10वीं में अंग्रेजी और 12वीं में उद्यमिता की परीक्षा होगी।
सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि परीक्षा की निगरानी हो सके।