उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में अब तक करोड़ों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगातार लगा हुआ है। ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर की थोड़ी ही दूरी पर अमावा मंदिर स्थित है जहां अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। बता दें कि राम मंदिर से अमावा मंदिर की दूरी केवल 100 मीटर ही है।
तीनों वक्त के भोजन की व्यवस्था
अयोध्या के अमावा मंदिर में भक्तों के पूरे परिवार के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। निःशुल्क भोजन प्राप्त करने के लिए भक्तों को मंदिर में अपना आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। बता दें कि मंदिर में तीनों वक्त यानी कि सुबह, दोपहर और शाम का भोजन निःशुल्क मिलता है।
10 से 15 हजार भक्त रोज करते हैं भोजन
अमावा मंदिर के प्रबंधक पंकज ने बताया- "राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही लाखों भक्त प्रतिदिन पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं। उन्हें भोजन संबंधी कोई समस्या न हो इसके लिए हम दिसंबर 2019 से अमावा राम मंदिर में भक्तों को भर पेट भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।" उन्होंने बताया है कि मंदिर में हर रोज 10 हजार से 15 हजार भक्तों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन नि:शुल्क खाते हैं।
ऐसे ले सकते हैं भोजन
अयोध्या के अमावा मंदिर के प्रबंधन ने भोजन पाने का तरीका भी बताया है। नि:शुल्क भोजन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के सामने में स्थित ऑफिस में जाना होगा। यहां उन्हें अपना आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र दिखाकर टोकन प्राप्त करना होगा। इसके बाद उन्हें टोकन दिया जाएगा जिससे भक्त निःशुल्क भोजन का आनंद ले सकते हैं।