Thursday April 25, 2024

Registration Login Contact

B

Hindi News / भारत / न्यूज़

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रदीप यादव की मुलाकात, गोड्डा में चल रहे अडानी विरोधी आंदोलन पर हुई चर्चा

Advertisement
08 Apr 2025 || Heeralal Gupta
1060
Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में पोड़ैयाहाट से झामुमो विधायक प्रदीप यादव ने औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गोड्डा जिले में चल रहे जन आंदोलन को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के खिलाफ स्थानीय युवाओं द्वारा चलाए जा रहे रोजगार-आधारित आंदोलन के मद्देनज़र हुई। प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गोड्डा के लोगों को प्लांट में रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि क्षेत्र में बढ़ रही बेरोजगारी और असंतोष को कम किया जा सके।
गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताहों से गोड्डा में स्थानीय युवाओं द्वारा अडानी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। युवाओं की मांग है कि जिले के निवासियों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाए। आंदोलन के तेज़ होते स्वरूप को देखते हुए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार स्थानीय हितों की अनदेखी नहीं होने देगी और इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, क्योंकि प्रदीप यादव पहले भी अडानी परियोजना को लेकर सरकार से असहमति जताते रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस बातचीत के बाद ज़मीनी स्तर पर क्या ठोस परिणाम निकलते हैं।