झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को दिन के एक बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है। इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों जाकर इंटर्नशिप करनी होगी। बता दें कि बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।