Thursday April 25, 2024

Registration Login Contact

B

Hindi News / भारत / न्यूज़

SRH के 14 करोड़ रुपए हुए बर्बाद! फुस्स पटाखा साबित हुआ ये खिलाड़ी; डुबोई टीम की लुटिया

Advertisement
07 Apr 2025 || Heeralal Gupta
1057
Advertisement

Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में 44 रनों से जीता था, लेकिन इसके बाद उनकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई और SRH की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। इस समय वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है। हैदराबाद ने जो चार मैच हारे हैं, उनमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है और उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। 

SRH ने अभिषेक शर्मा के लिए चुकाए थे 14 करोड़ रुपए

अभिषेक शर्मा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर भरोसा जताते हुए 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन वह भरोसे पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे थे। हैदराबाद की टीम को उम्मीद थी कि वह बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम की जीत में योगदान देंगे, लेकिन ऐसा होने की बजाए वह हार की वजह बन रहे हैं।

हैदराबाद को नहीं दे पा रहे मजबूत शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने उतरते हैं। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है। फिर इसी दबाव में बाकी की बल्लेबाजी बिखर जाती है। किसी भी टीम को उम्मीद रहती है कि उसके ओपनर्स बड़े स्कोर की मजबूत नींव रख दें, जिस पर बाद के आने वाले बल्लेबाज बड़ा महल खड़ा कर सकें। लेकिन हैदराबाद की टीम के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। 

मौजूदा सीजन में बनाए सिर्फ 51 रन

अभिषेक शर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में खराब फॉर्म से गुज रहे हैं और बनाने के लिए तरस रहे हैं। उनके रन ना बनाने का खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अभिषेक ने सिर्फ 18 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद टीम की को-ओनर काव्या मारन भी गुस्सा नजर आईं। आईपीएल 2025 में अभिषेक ने अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 51 रन निकले हैं। 

अभिषेक ने मौजूदा सीजन में अभी तक जो 5 पारियां खेली हैं। उनमें वह एक बार भी 30 रन का स्कोर पार नहीं कर पाए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 18 रन बनाए।