नेपीडॉ/बैंकॉक: म्यांमार में आए प्रलयकारी भूकंप के ताजा VIDEO देख कर आपका भी दिल दहल जाएगा, आपकी सांसों की रफ्तार बढ़ जाएगी, आपके दिल की धड़कनें इंजन की तरह धड़कने लगेंगी। महाविनाशकारी भूकंप के ये वीडियो आपका दिमाग हिलाकर रख देंगे। शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के इस भूकंप से थाईलैंड तक भारी तबाही हुई है। इस भूकंप में अब तक 1000 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। साथ ही कई हजार लोग मलबे के नीचे अभी भी दबे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।
म्यांमार और थाईलैंड के इस भयानक भूकंप के ताजे वीडियो में आपको गगनचुंबी इमारतें भी किसी झूले की तरह हिलती दिख और सैकड़ों वाहन सड़कों पर हिचकोले खाते देख सकेंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़कों पर चल रहे वाहन अचानक हिचकोले खाने लगते हैं। ये वीडियो काफी ज्यादा भयावह है।